शुक्रवार को समय लगभग 7 बजे गदागंज ब्लॉक के दीन शाह गौरा के भगवन्तपुर चंदनिहा में BLO की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली जगरानी नाम की महिला को एसआईआर (SIR) रिकॉर्ड में मृत दर्शा दिया गया, जबकि महिला पूरी तरह से स्वस्थ और जीवित है।जगरानी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा,“हम अभी जिंदा हैं, हमें कागजों में ही मार डाला गया है।