शोहरतगढ़: कटया के पास बूढापार नहर मोड़ पर चार पहिया वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हुआ
बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग थाना चिल्हिया क्षेत्र के कटया के पास NH मार्ग के बूढ़ापार नहर मोड पर तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन कार की ठोकर से बेलवा महादेवा निवासी राज कपूर नाम का व्यक्ति घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया है।उक्त घटना के संबंध में पीड़ित में मीडिया को बयान दिया है।