बिरौल: एसडीपीओ ने किया बिरौल थाना का औचक निरीक्षण, लंबित मामलों पर दिए कड़े निर्देश
बिरौल DSP प्रभाकर तिवारी ने बिरौल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर विशेष जोर दिया। खासकर लंबे समय से लंबित एसआर और धन एसआर मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कड़े और समयबद्ध निर्देश दिए।