मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में ठेकेदार के गोदाम से बिजली का तार चोरी करने के आरोप में आरोपी हुआ गिरफ्तार
मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के सांगरवासा गांव में बिजली ठेकेदार के गोदाम से बिजली तार चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धनेश उर्फ दिनेश उर्फ कोडा (30) पुत्र मीठालाल गुर्जर निवासी सांगरवासा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किवंटल तार भी जब्त किया है।थानाधिकारी जितेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि 29 सितबर अपराह्न 3 बजे सांगरवासा गांव