जहाँ कृष्णा स्वीट्स पर मालिक मोहन और उसका बेटा अंकित और एक अन्य बैठे थे तभी साजल वहाँ मिठाई लेने पहुँचा था तभी वहाँ कुछ विवाद हो गया जिसके बाद साजल ने अपने दोस्तों को वहाँ बुला लिया और चारों ने मिलकर दुकानदारों मोहन और उसके बेटे और एक अन्य पर हमला कर घायल कर दिया इस पूरे मामले में DCP कृष्ण लाल चंदानी ने शनिवार देर रात दो बजे बताया कि साजल मिठाई लेने पहुँचा