सेगांव: शरद पूर्णिमा पर गायत्री परिवार ने दीप यज्ञ कर चंद्र देवता की महाआरती की
सेगांव-मंगलवार शाम 6 बजे शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर देवी श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में गायत्री परिवार द्वारा द्वीप यज्ञ कर चंद्र देवता की महाआरती की, इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन मोजूद थे।