हरोली: हरोली में आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट एवं पोषण अभियान पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन
Haroli, Una | Sep 20, 2025 हरोली में शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट और पोषण अभियान पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम विशाल शर्मा ने डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषाहार प्रदर्शनी लगाई। शिविर में अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।