गढ़वा: कड़ाके की ठंड में हाफ शर्ट पहने मिले युवा, एसडीएम ने डीजे की आवाज पर डांटने से पहले पहनाई जैकेट
Garhwa, Garhwa | Dec 2, 2025 रात्रि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान गढ़वा एसडीएम संजय कुमार का मानवीय और कर्तव्यनिष्ठ दोनों रूप एक साथ देखने को मिला। घटना मंगलवार की देर करीब 11बजे तब हुई जब देर रात उनके आवास के पास से एक तेज आवाज वाला डीजे गुजर रहा था। तेज ध्वनि प्रदूषण से नाराज होकर एसडीएम संजय कुमार तत्काल बाहर निकले और डीजे वाहन को रोका। उद्देश्य था नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्ती