इंदौरा: इंदोरा विधायक ने बडूखर पंचायत का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा
Indora, Kangra | Sep 20, 2025 इंदोरा विधायक मलेन्द्र राजन ने बिधानसभा क़ी पंचायत बडूखर के भिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बरसात दौरान हुए नुक्सान का जायजा लेते हुए सबंधित पटवारी को नुक्सान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजनें के निर्देश दिए. इस बारे शनिवार दोपहर बाद तीन बजे जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया विधायक ने उन्हें आश्वास्त करबाया है कि आपके नुक्सान क़ी सरकार द्वारा भरपाई क़ी जाएगी.