परबत्ता: दवाई का ओवरडोज लेने से किशोरी की बिगड़ी हालत, परबत्ता सीएचसी से इलाज के बाद किया रेफर
परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव में शनिवार को ओवर डोज दबाई खाने से एक किशोरी की हालत बिगड़ गयी। पीड़ित किशोरी नयागांव निवासी शेखर सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी बतायी जा रही है। किशोरी की नाजुक स्थिति देख उसके परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। इधर डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की किशोरी की प्राथमिक उपचार किया गया।