कालांवाली: पुलिस ने कालांवाली शहर में अवैध रूप से बेचे जा रहे 107 किलो पटाखे बरामद किए, दो पर मामला दर्ज
पुलिस ने कालांवाली शहर क्षेत्र से अवैध रूप से बेच जा रहे करीब 107 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं। बुधवार शाम 6 बजे के दौरान कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि यातायात प्रभारी उप निरीक्षक भूपसिंह बाजार में पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान शहर में एक पटाखों की स्टाल दिखीl वे मौके पर पहुंचे तो दो व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहे थे।