शिवपुरी नगर: भुजरिया तालाब के पास घर की होदी में निकला 'मिस्टर मगरमच्छ', टीम ने किया बचाव
शिवपुरी शहर में एक बार फिर उस समय हड़कंप मच गया जब भुजरिया तालाब के सामने स्थित एक मकान की होदी में एक मगरमच्छ जा घुसा। बताया जा रहा है कि यह 'मिस्टर मगरमच्छ' जाधव सागर से निकलकर नाले और खेतों के रास्ते होते हुए रिहायशी इलाके में पहुंचा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद उसका सफल रेस्क्यू किया।