बिहार सरकार की मॉडल स्कूल योजना के तहत जहानाबाद जिले के सभी सात प्रखंडों में एक-एक मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित करने का निर्देश जारी किया है। गुरुवार रात्रि करीब 9 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर, मखदुमपुर, रतनी, घोसी, काको, मोदनगंज व हुलासगंज में स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।