तिजारा के हिंगवाहेड़ा फीडर पर सोमवार को 9 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता महेश ने सोमवार सुबह 7 बजे बताया कि यह कटौती हिंगवाहेड़ा जीएसएस पर नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के कार्य के कारण की जाएगी। हिंगवाहेड़ा जीएसएस से जुड़े गांव हिंगवाहेड़ा, राजधोकी, असलीमपुर, ढाकी, जलालपुर, सरकनपुर और मॉडल स्कूल हिंगवाड़ा का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।