भोगनीपुर: जीजीआईसी पुखरायां में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न, 124 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। विधालय की प्रधानाचार्य कामिनी पाल ने रविवार शाम करीब 4 बजे कि 300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।