कामां में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब कमसेन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास गौरव और देशभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। शहर और ग्रामीण अंचल व सरकारी और निजी स्कूलों पर तिरंगा शान से लहराता नजर आया। कमसेन स्टेडियम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उपखंड के अधिकारी कर्मचारी व हजारों की तादात में बच्चे और लोग मौजूद रहे।