किशनगढ़: बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी की खण्डाच गांव में पैदल बिंदोरी निकाली, अपराधियों की ना हो दहशत
अपराधियों की ना हो दहशत बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी की निकाली पैदल बिंदोरी शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी खंडाच गांव क्षेत्र में आरोपी का जुलूस निकाल पुलिस ने दिया संदेश आमजन के साथ हमेशा पुलिस।बांदर सिंदरी थाने के फरार हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी को जयपुर से पुलिस टीम ने किया था गिरफ्तार।sho दयाराम के नेतृत्व में आरोपी का निकाला जुलुस