धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद के उत्सव भवन में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा का भव्य आयोजन
धनबाद में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा का भव्य आयोजन हुआ। उत्सव भवन में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाया गया। आत्मनिर्भर भारत विषय पर युवा एवं महिला सम्मेलन भी हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम भारतवासियों की आत्मा और प्रेरणा है।