कुम्भराज: कुंभराज कॉलेज के पास महिलाओं से भरा पिकअप पलटा, एक की मौत, विधायक ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
Kumbhraj, Guna | Sep 27, 2025 कुंभराज कॉलेज के पास 26 सितंबर शाम को महिलाओं से बराबर का वाहन पलट गया था कांतिबाई मीणा नाम की महिला की मौत हो गई थी करीब 12 महिलाएं घायल हुई 27 सितंबर मिली जानकारी में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा ने जिला अस्पताल में घायलों और परिजनों से मुलाकात की घटना को लेकर दुख जताया सभी महिलाएं बहूखेड़ी गांव से तैरई शामिल होकर परवरिया गांव जा रही थी।