खुरई: मुख्यमंत्री का खुरई में रोड शो, लगभग एक हजार करोड़ की सौगातें दी
Khurai, Sagar | Jan 10, 2026 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार दोपहर खुरई पहुंचे, लगभग 4 किलोमीटर लम्बे पूरे रोड शो में लगातार होतीं रहीं पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मंच से की स्वागत की प्रसंशा,कहा पुष्प वर्षा से होली दीवाली एक साथ मना ली, उन्होंने मंच से 312 करोड़ के भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ एक हजार करोड़ की सौगातें दी, कार्यक्रम लगभग शाम 5 बजे तक जारी रहा