फर्रुखाबाद: हाड़ कपाऊ सर्दी का प्रकोप जारी, लोग घरों में दुबके, ठंडी हवा और कोहरे ने बढ़ाई गलन, गुरुवार को नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में जिसका असर साफ दिखाई पड़ रहा है जिसकी बजह से भीषण सर्दी पड़ रही है। ऐसे में लोग घरों में डूबते हुए हैं और जरूरी कार्यों से ही घरों से निकल रहे है। बता दे की फर्रुखाबाद जनपद में हर कपाऊ सर्दी पड़ रही है। कभी कोहरा, तो कभी पाला, कभी सर्द हवा लोगों को परेशान किए हुए हैं। शुक्रवार को सुबह से हर कपाऊ सर्दी पड़ रही है