लाडपुरा: कोटा में नान्ता नहर में विकास कार्य के नाम पर तोड़फोड़, मजबूत फर्श को जेसीबी से तोड़ा, जनता के लाखों रुपये की बर्बादी
Ladpura, Kota | Nov 10, 2025 नान्ता नहर में विकास कार्य के नाम पर तोड़फोड़ — मजबूत फर्श को जेसीबी से तोड़ा, लाखों रुपये की बर्बादी पर भड़के स्थानीय निवासी स्क्रिप्ट: कोटा। एंकर। नान्ता इलाके में इन दिनों नहर के किनारे विकास कार्यों के नाम पर हो रही तोड़फोड़ से स्थानीय लोग नाराज़ हैं। क्षेत्र में पहले से ही क्षतिग्रस्त नहरों के चलते हादसे की आशंका बनी हुई है, लेकिन उन्हें दुरुस्त करने क