कुम्भराज: NH-46 के गादेर घाटी पर गैस टैंकर पलटा, गैस रिसाव होने से एसपी पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका
Kumbhraj, Guna | Sep 30, 2025 गुना में नेशनल हाईवे 46 के गादेर घाटी पर 30 सितंबर की रात 11 से 12 बजे के लगभग गैस टैंकर पलट गया। जिससे गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर एसपी पुलिस और प्रशासन पहुंचा। एतीयातन दोनों साइड का ट्रैफिक रोक कर डायवर्ट किया गया। कलेक्टर ने कहा, लोग परेशान ना हो। ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया है, दूसरे टैंकर में गैस लिफ्ट की जा रही है। पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद है।