खैर: लुटेरी दुल्हन का तांडव: टप्पल क्षेत्र के जट्टारी गांव में शादी में लाखों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
Khair, Aligarh | Nov 11, 2025 आपको बता दें अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है। जट्टारी में स्थित खाटू श्याम मंदिर के सेवादार मनोज शर्मा की शादी 4 नवंबर को जिला मऊ से ज्योति से हुई थी। शादी के बाद अलीगढ़ आकर परिवार ने रिश्तेदारों को दावत दी। लेकिन 8 नवंबर की रात को नई नवेली दुल्हन ने दूध में नशीला पदार्थ पिला दिया।