भिवानी: लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई ने गवाहों से पूछताछ पूरी की
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी यह लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में अब संभावित सीबीआई गांव से और पूछ पड़ताल नहीं करेगी। लिए गए नमूनों की फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट और सुसाइड नोट की हेड राइटिंग मिलने पर आगे बढ़ेगी।