उमरिया में करंट लगाकर किया था शिकार एसडीओ बोले-मामले की कर रहे जांच उमरिया जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र में बाघ के शिकार मामले में वन विभाग ने गुरुवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल आठ शिकारी पकड़े जा चुके हैं दरअसल, चंदिया वन परिक्षेत्र के कथली नदी किनारे आरएफ-10 क्षेत्र में एक बाघ का शव संदिग्ध हालत में मिला था।