आगरा: माता-पिता से नाराज होकर 10 वर्षीय बच्चा जीआरपी आगरा कैंट पहुंचा, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस को 10 वर्षीय बच्चा लावारिश अवस्था में मिला। पूछताछ में उसने घर से नाराज होकर आने की बात कही। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से संपर्क कर बच्चे को सुरक्षित सुपुर्द किया। मां ने बेटे को पाकर पुलिस का आभार जताया। कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई।