आंवला: आंवला बैंक में चोरी, कपड़े के थैले को काटकर निकाले गए ₹50 हजार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
Aonla, Bareilly | Sep 17, 2025 आंवला में स्टेट बैंक की शाखा में मंगलवार को एक बड़ी चोरी सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने एक ग्राहक के कपड़े के थैले को ब्लेड से काटकर 50 हजार रुपये चुरा लिए।थाना अलीगंज के गांव अनुरुद्बपुर निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को सुबह आठ बजे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने पुत्र उत्कर्ष मिश्रा के साथ मंगलवार को बैंक आए थे।