जयनगर: केटीपीएस बांझेडीह में एटक यूनियन की बैठक, मजदूरों के हक में उठी आवाज
केटीपीएस बांझेडीह में एटक यूनियन की बैठक, मजदूरों के हक में उठी आवाज़ केटीपीएस बांझेडीह स्थित एडियम बिल्डिंग के समक्ष एटक यूनियन की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता बिनोद पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया देवी ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में मजदूरों से 12 घंटे तक काम कराया जा रहा है, जबकि निर्धारित अ