अडकी: तुयुगुटू के टोला गुगरीपीढ़ी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 50 बोरा डोडा बरामद किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिनांकः- 29.09.2025 को पुलिस अधीक्षक, खूँटी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- तुयुगूटू टोला गुगरीपीढ़ी, थाना- अड़की जिला खूँटी में सुखराम नाग के घर में वृहद पैमाने पर डोडा रखा हुआ है । तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक,खूँटी राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक खूँटी अंचल किशुन दास,थाना प्रभारी मुरहू रामदेव यादव, अड