जुलाना: जुलाना में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बिजली ट्रांसफार्मर से ₹10 लाख का तेल व उपकरण चोरी
Julana, Jind | Nov 30, 2025 RKGS प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कुलदीप ने जुलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किलाजफरगढ़ से बैंसी रोड पर उनकी कंपनी है कंपनी ने यह पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था रात्रि के समय इस ट्रांसफार्मर से अज्ञात लोगों द्वारा ऑयल और ट्रांसफार्मर के अंदर के कॉपर की पूरी असेंबली OLTC को चोरी कर लिया गया है जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए के करीब है