सतबरवा अंचल के सुदुरवरती पीएम श्री सोहडीखास स्तरौन्नत प्लस टू उवि विद्यालय के छात्रों को बैठने में कठिनाई को देखते हुए रविवार दोपहर 4 बजे चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने सीएसआर फंड से बैच-डेस्क मुहैया कराया। सतबरवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि स्कूल के सहायक अध्यापक कौशल कुमार सिंह ने बेंच और डेस्क स्कूल परिसर में प्राप्त किया।