बमोरी: बिशनवाड़ा गांव में मामूली बात पर झगड़ा, आरोपियों ने फरियादी के साथ की मारपीट
Bamori, Guna | Nov 8, 2025 बिशनवाड़ा गांव में बीते रोज शाम 7:बजे मामूली बात से झगड़ा हो गया है| जिसमें आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की है| फरियादी गिर्राज पुत्र रामकिशन की शिकायत पर से आरोपी लक्ष्मण धाकड़, विमल धाकड़, पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है| 8 नवंबर 2025 शाम 5: बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने आरोपियों से कहा कि गांव के सोने की दुकान में चोरी हो गई इस l