शुक्रवार सुबह 9:00 मिली जानकारी के अनुसार भुसावर थाना इलाके के गांव नीमली में करीब तीन जने रात्रि के समय केबिल व ट्रांसफार्मर चोरी करने के लिए आए। जहां ग्रामीणों द्वारा जगार हो जाने व हल्ला मचाने पर दो जने तो मौके से भाग गए । वहीं एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसे ग्रामीणों ने भुसावर थाना पुलिस के हवाले किया गया है।