मौ: हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को बरासो थाना पुलिस ने बैसली नदी पुल के पास से किया गिरफ्तार
Mau, Bhind | Nov 24, 2025 11 नवंबर को हत्या का प्रयास करने बाले दो आरोपियों के विरुद्ध बरासो पुलिस ने मामला दर्ज किया।तथा आरोपीयों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित था। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर बरासो पुलिस ने सोमवार को लगभग 3 बजे एक आरोपी को वैसली नदी पुल के पास बरासो से पकड़ा।तलाशी के दौरान देसी कट्टा व खाली कारतूस जप्त किया।एवं जैल भेजने की कार्यवाही की गई।