हसपुरा: टाल पंचायत के मुंजविगहा, आमाविगहा, हलीम चक गांव के महादलित टोला में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
हसपुरा प्रखंड के टाल पंचायत अंतर्गत मुंजविगहा, आमाविगहा, हलीम चक , तेतराही गांव के महादलित टोला में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विकास मित्र दिलीप ने मतदाताओं के बीच मतदान का महत्व को विस्तार से बताया।