बहराइच: वजीरबाग चिकमंडी इलाके में नगरपालिका का बुलडोजर गरजा, 18 दुकानों पर हुई कार्रवाई
नगरपालिका क्षेत्र के वजीरबाग चिकमंडी इलाके में नगरपालिका प्रशासन ने अवैध कब्जे पर कार्यवाही की, अवैध कब्जे को बुलडोजर द्वारा ध्वस्ति करण कर, उसे हटाया गया है। 18 अवैध दुकानों को चिह्नित कर उसपे बुलडोजर की कार्यवाही की है। ईओ नगरपालिक प्रमिता सिंह ने बताया के कुछ अपूर्ण दुकानों के अंदर गलत प्रकार की गतिविधियां की जा रही थी। अवैध अतिक्रमण कर कार्यवाही की गई।