करेरा: नरवाई जलाने वाले कृषकों पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, एक पर एफआईआर, 34 अन्य पर ₹25-25 सौ का जुर्माना
करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने पराली (नरवाई) जलाने की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए एक कृषक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है तथा 34 अन्य कृषकों पर 25-25 सौ रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।बेरखेड़ा के दीमान निवासी रावत पुत्र नवल रावत के खिलाफ FIR हुई है इसके अलावा 34 कृषकों पर 2500-2500 रू का जुर्माना लगाया,चेतावनी दी कि अगर अब नरवाई जलाई तो फिर FIR दर्ज होगी