पोठिया: छतरगाछ पुरानाबस्ती में ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर ग्रामीणों का सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत छतरग़ाछ पुराना बस्ती में बिजली उपभोक्ताओं ने मंगलवार को छतरगाछ ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान लोगों ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।