कानपुर: रतनलाल नगर में इंटरनेट केबल में फंसकर गिरा स्कूटी से जा रहा छात्र, सड़क पर बिखरे सिर के टुकड़े, हुई मौत
रतनलाल नगर में गुरुवार देर शाम कोचिंग से घर लौटते छात्र की स्कूटी इंटरनेट की टूटी केवल में फंस गई जिससे स्कूटी और नियंत्रित हो गई छात्रा लगभग 10 फीट उछलकर गिरा उसके सिर पर गंभीर चोट आ गईपीछे से आ रहे दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी गुरुवार शाम 8:00 बजे के लगभग परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर से मृत घोषित कर दिया