खैरा: खैरा थाना पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपी को बल्लोपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Khaira, Jamui | Oct 16, 2025 खैरा थाना पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपी को बल्लोपुर गांव से बुधवार की रात 9:00 बजे के लगभग गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी बल्लोपुर गांव के टुनटुन यादव को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार के दिन 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी के ऊपर खैरा थाना में मारपीट का मामला दर्ज है । पुलिस उसे गिर