सोरांव: गौतम बुद्ध, आंबेडकर और सरदार पटेल की मूर्ति स्थापना तथा बौद्ध बैठक पर चर्चा
सोरांव इलाके के शहावपुर के पुराई का पूरा गांव में तथागत गौतम बुद्ध, डॉ. भीम राव आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए एक बुद्ध सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन ग्राम प्रधान रविराज सोनकर के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम में कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ-साथ बसपा के विधानसभा प्रभारी लालजी प्रेमी, सपा विधायक आरके वर्मा, आरके बौद्ध आदि रहे।