सोहागपुर: ग्राम पंचायत पोंगरी में रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
जिले की सोहागपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंगरी में पंचायत सचिव को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा। कार्रवाई टीआई सत्तू मरावी के नेतृत्व में की गई। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ। इस संबंध में टीआई सत्तू मरावी ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे जानकारी दी है।