नांगल चौधरी: नारनौल: स्कूल बस के आगे बोलेरो लगाकर पिस्तौल दिखाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने आज शनिवार 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एमएलएस डीएवी स्कूल स्कूल बस के आगे बोलेरो लगाकर पिस्तौल दिखाकर बस चालक को धमकाने के मामले में सीआईए नारनौल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है।आरोपियों की पहचान प्रवीण वासी मोहनपुर और रोहित वासी ढाणी बायावाली तन सिरोही बहाली के रूप में हुई है।