पकड़ी दयाल: छपरा बिहारी कछुआ नदी घाट पर आयोजित लक्ष्मी पूजा के लिए 251 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
पकड़ीदयाल प्रखंड के छपरा बिहारी कछुआ नदी घाट के पास आयोजित लक्ष्मी पूजा के लिए पूजा समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ 251 कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।जो पूजा स्थल से छपरा बिहारी, खैरवा, भूसौलवा होते हुए छपरा बिहारी कछुआ नदी घाट पर पहुंच कर वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ पंडित अशोक तिवारी एवं यजमान द्वारा पूजा अर्चना कर जल बोझी किया।