करैरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर 3 बजे से लगातार रूक रूककर मावठ बारिश हो रही है सर्दियों के मौसम में होने वाली बारिश को मावठ बारिश कहते है तापमान में गिरावट आयेगी जिससे सर्दी बढ़ेगी। अधिकतर मावठ बारिश दिसंबर से फरवरी के बीच होती है मावठा बारिश होने से गेहूं, चना,सरसों की फसलों को फायदा होगा जिससे किसान को फसलों में एक पानी कम देना पडेगा।