खैर: थाना टप्पल पुलिस ने धोखाधड़ी व अवैध चाकू रखने के मामले में फरार 2 शातिर आरोपियों को रुपये के साथ किया गिरफ्तार
Khair, Aligarh | Nov 28, 2025 थाना टप्पल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 679/25 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्त 1.किरन पुत्र बाबूजी निवासी भीमपुर थाना रामसीन जनपद जारौल राजस्थान 2.बबलू पुत्र दनजी निवासी मारवाडी थाना सरदारनगर जनपद अहमदाबाद गुजरात को मय धोखाधडी करके प्राप्त किये 50,000/- रुपये व एक-एक अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र टप्पल से गिरफ्तार किया गया।