मांगरौल: मांगरोल में छात्र-छात्राओं की एथलेटिक प्रतियोगिता का हुआ समापन
Mangrol, Baran | Oct 10, 2025 मांगरोल के गणेशा इंग्लिश स्कूल में आयोजित 14वीं छात्र छात्रा एथलेटिक प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा, महावीर सुमन और आशीष सोनी ने विजेताओं को मैडल और चैम्पियनशिप प्रदान की। शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार 100 मीटर छात्र वर्ग में बाल किशन पाठेडा प्रथम, संजीव द्वितीय और अमन अक्तर तृतीय रहे।