मऊगंज: देवतालाब बाईपास से नशीली कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी के बाद दोनों जेल भेजे गए
Mauganj, Rewa | Oct 31, 2025 देवतालाब बाईपास से गिरफ्तार हुए नशीली कफ सिरप के दोनों तस्करों को पुलिस न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से जमानत ना मिलने पर आज 31 अक्टूबर की सायंकाल 5 बजे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।बताया जाता है कि कल बीते 30 अक्टूबर को लौर पुलिस ने नशीली कफ सिरप बेचने आये स्कूटी सवार दो को गिरफ्तार किया था।जिनके कब्जे से 29 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद किया था।