चित्तौड़गढ़: मेजर नटराज सिंह स्कूल में शुक्रवार को लोक नृत्य घूमर का ऐतिहासिक आयोजन होगा, 11,000 से अधिक महिलाएं होंगी शामिल
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को मेजर नेटवर्किंग स्कूल में राजस्थान की गौरवशाली लोकसंस्कृति का अद्भुत और ऐतिहासिक दृश्य साकार होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर पारंपरिक लोकनृत्य घूमर में हजारों की संख्या में महिलाएं एक साथ सामूहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी।